Steve Smith starts net practice after 3 months break due to coronavirus pandemic | वनइंडिया हिंदी

2020-06-30 96

The coronavirus pandemic had brought the world to a standstill since March with all outdoor activity severely limited in almost every part of the globe. Cricket was halted since mid-March due to the deadly virus with the Indian Premier League also being postponed. Steve Smith has hit the nets for the first time in three months. "First hit in the nets in 3 months. Good news... I remembered how to hold the bat," said former captain Smith in an Instagram post with a photo of him in cricket gear.

कोरोना काल खत्म तो नहीं हुआ है. पर क्रिकेटर मैदान पर लौट रहे हैं. खिलाडियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड विंडीज आदि जैसे देशों के क्रिकेटरों ने नेट प्रैक्टिस शुरू करदी है. इसी सिलसिले में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी बल्ला उठा लिया है. स्टीव स्मिथ ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालाँकि, इस दौरान उन्होंने सेफ्टी का खासा ध्यान भी रखा. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए स्टीव स्मिथ ने इस बात की जानकारी दी और मजेदार बात उन्होंने कैप्शन में लिखा है. स्मिथ ने लिखा है, "3 महीने में पहला नेट सेशन खेला. अच्छी खबर ये है कि मुझे याद है कि बल्ला कैसे पकड़ना है." स्टीव स्मिथ ने इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे खुद बल्ला थामे नजर आ रहे हैं, जबकि उनके क्रिकेट खेलने का सामान नीचे बिखरे पड़े हैं.

#SteveSmith #Australia #DavidWarner